Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 42.1 डिग्री तापमान के साथ शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

दिल्ली वासियों के लिए शनिवार का दिन आग बरसाने वाला रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 2022 के बाद अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है.

Representational Image | PTI

Delhi Weather: दिल्ली वासियों के लिए शनिवार का दिन आग बरसाने वाला रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि 2022 के बाद अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले अप्रैल 2022 में पारा 43.5 डिग्री तक पहुंचा था. शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम था. हालांकि दिन में उमस कम रही और आर्द्रता का स्तर 15% से 35% के बीच रहा. बावजूद इसके, गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों को दिनभर परेशान किया.

Delhi Weather: भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल; कब मिलेगी राहत? जानिए अगले 5 दिनों का मौसम.

रविवार को भी रहेगी भीषण गर्मी

आईएमडी ने रविवार के लिए भी अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा, लेकिन लू से राहत मिलने की संभावना कम है. राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है.

उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव का खतरा जारी

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 30 अप्रैल तक हीटवेव जैसी स्थिति बनी रहेगी. पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.

भीषण गर्मी और हीटवेव से बचने के आसान टिप्स

बढ़ती गर्मी से बचने के आसान और असरदार टिप्स यहाँ दिए गए हैं, जिन्हें लोग आसानी से अपनाकर गर्मी में स्वस्थ रह सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

\