
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऐतिहासिक जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अब तक इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं. घटना के बाद घायलों को बाउरिंग अस्पताल और व्हायदेही अस्पताल ले जाया गया. कई की हालत गंभीर बनी हुई है और ICU में इलाज चल रहा है. ये सभी लोग आरसीबी के खिलाड़ियों की एक झलक पाने स्टेडियम पहुंचे थे, जहां कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया था.
स्टेडियम में सीमित संख्या में एंट्री पास थे, लेकिन हजारों की संख्या में लोग बिना पास के ही स्टेडियम की दीवारें और बैरिकेड्स फांदते हुए अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. भीड़ बेकाबू होती जा रही थी और पुलिस की लगातार अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
#WATCH | Karnataka police use mild force to manage the crowd outside M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru
A large number of #RoyalChallengersBengaluru fans have arrived here to catch a glimpse of their champion team. pic.twitter.com/rnBSTx8vEN
— ANI (@ANI) June 4, 2025
भीड़ को संभालने में नाकाम रहा प्रशासन?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेडियम के बाहर लोग बहुत जल्दी बेचैन होने लगे और जब उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो कई लोग दीवारें चढ़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश करने लगे. यही स्थिति हादसे की वजह बनी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने बार-बार चेतावनी दी, लेकिन भीड़ नहीं मानी.
विधान सौधा पर हुआ था मुख्य सम्मान समारोह
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने आरसीबी की टीम को विधान सौधा के सामने सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद थे. खिलाड़ियों को मैसूर की पारंपरिक पगड़ी, शॉल और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस समारोह को देखने के लिए भी हजारों लोग विधान सौधा के सामने जमा हो गए थे.
RCB और सरकार ने जताया शोक
आरसीबी टीम और कर्नाटक सरकार ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.