RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना वायरस से संक्रमित, कहा- अब आइसोलेशन में रहकर करूंगा अपना काम
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. उन्होंने रविवार शाम खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दास ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. उन्होंने रविवार शाम खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दास ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. साथ ही संपर्क में आने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है. भारत आर्थिक पुनरूत्थान के दरवाजे पर खड़ा है: शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा “मेरा टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आया है. संक्रमण के लक्षण नहीं है. बहुत ठीक महसूस कर रहा हूं. हाल के दिनों में संपर्क में आने वाले लोग सचेत रहें. आइसोलेशन में काम करना जारी रखूंगा. आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी से टेलीफोन और विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपर्क में हूं.” RBI Monetary Policy: आरबीआई ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, चौथी तिमाही तक GDP दर पॉजिटिव होने का जताया अनुमान
हाल ही में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब फिर से चल पड़ने की स्थिति में आ गई है. बुधवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए दास ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वित्तीय संस्थाओं के पास विकास को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त पूंजी हो. उन्होंने कहा कि उनमें से कई पहले ही पूंजी जुटा चुके हैं जबकि अन्य भी ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. महामारी खत्म होने के बाद सरकार को देश के लिए एक राजकोषीय रोडमैप तैयार करना होगा.