
नई दिल्ली: हैदराबाद के ओस्मानिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने मंगलवार रात विरोध प्रदर्शन किया, जब उन्हें हॉस्टल मेस में परोसी गई करी में रेजर ब्लेड मिला. इस घटना के सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
न्यू गोदावरी हॉस्टल के छात्रों ने इस घटना को लेकर कैंपस में इकट्ठा होकर विरोध जताया और विश्वविद्यालय के कुलपति से इस संदर्भ में जवाब देने की मांग की. छात्रों का कहना है कि उन्होंने डिनर के दौरान खाने में रेजर ब्लेड पाया, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है.
#Hyderabad | Students at #OsmaniaUniversity protested after allegedly finding a razor blade in a curry served at their hostel mess.
They demanded an immediate response from the Vice Chancellor. In response, university authorities set up a committee to investigate the incident.… pic.twitter.com/4JYvYgtPNh
— The Times Of India (@timesofindia) March 13, 2025
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है.
मंगलवार देर रात हुए इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों ने मेस की खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और विश्वविद्यालय प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की.
छात्रों का कहना है कि यह घटना लापरवाही का एक गंभीर मामला है और इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता था. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द से जल्द जांच पूरी करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.