Madhya Pradesh: नशा मुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर रतलाम ने बनाया कीर्तिमान
शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits-ANI Twitter)

रतलाम (मप्र), 5 फरवरी : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले ने नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ दिलाकर विश्व रिकार्ड कायम किया है. यहां 52 हजार से ज्यादा लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ ली. रतलाम जिले (Ratlam district) में 27 जनवरी को नशा मुक्ति के लिए ऑनलाइन शपथ (Online oath) दिलाई गई थी. एक दिन में 52,190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ लेकर विश्व रिकार्ड बनाया गया. 27 जनवरी को बने वल्र्ड रिकार्ड को वज्र वल्र्ड रिकार्ड बुक, यूनिवर्सल रिकार्डस, कलाम वल्र्ड रिकार्डस, ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्डस में दर्ज कर प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कलेक्ट्रेट सभागार में वल्र्ड रिकार्ड ज्यूरी मेंबर्स शैलेन्द्र सिंह सिसौदिया के द्वारा भेंट किया गया.

यह रिकार्ड जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग रतलाम के नाम दर्ज हुआ. अभियान में समन्वय म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने नशामुक्ति मित्र बनाने के लिए जिले में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में बसपा लगाएगी जोर

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा नशे के विरूद्व मुहिम चलाए जाने के निर्देश के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा नशामुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिये व्यापक स्तर पर प्रयास किये गये हैं. इसके तहत भारत सरकार की वेबसाइट पर नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ विगत 27 जनवरी को संपूर्ण जिले में 52,190 नागरिकों द्वारा नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ ली गयी.