Indore: मानसून में इंदौर शहर में बढ़े चूहों के काटने के मामले, रोजाना हॉस्पिटल में पहुंच रहे है लोग, ढाई महीने में 200 से ज्यादा केस
मध्यप्रदेश में कुत्ते , बिल्ली और बंदरों के लोगो को काटने की घटनाओं के बाद अब इंदौर में चूहों के काटने से लोग परेशान हो चुके है. मानसून में शहर में ये मामले बढ़ गए है. जानकारी के मुताबिक़ रोजाना हॉस्पिटल में 5 से 10 लोग हॉस्पिटल पहुंच रहे है.
Indore: मध्यप्रदेश में कुत्ते , बिल्ली और बंदरों के लोगो को काटने की घटनाओं के बाद अब इंदौर में चूहों के काटने से लोग परेशान हो चुके है. मानसून में शहर में ये मामले बढ़ गए है. जानकारी के मुताबिक़ रोजाना हॉस्पिटल में 5 से 10 लोग हॉस्पिटल पहुंच रहे है. मानसून में इन चूहे के बिलों में पानी घुस जाता है, जिसके कारण ये लोगों के घरों में घुस आते है.
लेकिन ग्रामीण भागों के साथ-साथ शहरी भागों के पॉश एरिया में भी ये चूहे लोगों को काट रहे है. इस साल जून में इन चूहों ने 83 लोगों को काटा, जुलाई में 106 लोगों को और अगस्त में इन्होने जानकारी के मुताबिक़ 70 लोगों को काटा है. ये भी पढ़े :Video: लोगों की जान के साथ खिलवाड़, ई रिक्शा में सवारी को छत पर बैठाया, इंदौर की घटना का वीडियो वायरल
इन तीन महिनों में इन चूहों ने 200 से ज्यादा लोगों को काटा है. ये आकड़े हैरान करनेवाले है. इस नई समस्या ने नागरिकों के साथ -साथ स्वास्थ विभाग को भी परेशानी में डाल दिया है. ये चूहे छोटे बच्चों समेत बुजुर्ग और युवाओं को भी निशाना बना रहे है.
जानकारी के मुताबिक़ खंडवा रोड, मांगलिया, धार रोड, हातोद, बेटमा और शहर से दूर के गांवों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है. लेकिन इंदौर में चूहों के काटने की ये समस्या नई नहीं है, कई वर्षो से चल रही है.वर्ष 2014 में इंदौर के महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल में चूहों के मारने के लिए 55 लाख रुपये का बजट रखा गया था, उस समय इस बजट पर काफी हंगामा भी हुआ था. देश में ये खबर काफी सुर्खियों में रही थी.