कोरोना पॉजिटिव केस पर राष्ट्रपति भवन का बयान, कहा- राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी COVID-19 से संक्रमित नहीं

राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं है. जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो कर्मचारी के परिवार का सदस्य है.

राष्ट्रपति भवन (Photo Credit-Wikimedia)

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच हाल ही एक खबर आई थी कि राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) से भी एक कोरोना का एक केस आया है. खबर आई थी कि राष्ट्रपति भवन में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद 125 परिवारों को सेल्फ आइसोलेशन की सलाह दी गई है. पूरे मामले के बाद इस पर अब राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन में कोई भी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. राष्ट्रपति भवन ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक राष्ट्रपति सचिवालय का कोई कर्मचारी कोरोना संक्रमित नहीं है. जो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो कर्मचारी के परिवार का सदस्य है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मचारी के रिश्तेदार का राष्ट्रपति भवन से कोई सीधा संबंध नहीं है.

राष्ट्रपति भवन की तरफ से यह भी बताया गया कि कर्मचारी समेत उस परिवार के बाकी सदस्य कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि महिला की मौत बीएल कपूर अस्पताल में 13 अप्रैल को हो चुकी है. इसी के साथ ये भी साफ किया गया है कि महिला न तो राष्ट्रपति सचिवालय की कर्मचारी है और न ही राष्ट्रपति एस्टेट में रहती है. यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग: संक्रमण से बचने के लिए मुहं को कवर करना जरुरी, जानें कौन सा मास्क कितनी देर तक है कारगर.

राष्ट्रपति भवन का बयान-

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 18, 601 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3251 लोग ठीक भी हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में 47 मौतें और 1336 नए मामले सामने आए हैं.महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं गोवा अब कोरोना मुक्त हो गया है, यहां अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है और पहले के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं.

Share Now

\