उत्तर प्रदेश: 17 साल की मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

पीड़िता के पड़ोसी दो युवकों बेचन सिंह और आकाश सिंह ने कथित रूप से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गांव में एक किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक फरार हैं. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को दी. पुलिस अधीक्षक पर्णा गांगुली ने गुरुवार को बताया, "किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना मंगलवार की शाम को हुई, उस समय 17 साल की पीड़िता घर से बाहर शौच के लिए गई थी.

पीड़िता के पड़ोसी दो युवकों बेचन सिंह और आकाश सिंह ने कथित रूप से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Share Now

\