Ranjit Bachchan Murder Case: हिंदू संगठन नेता पर गोली चलाने वाला शूटर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

लखनऊ में हुए हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी हजरतगंज चारबाग से भागने की फिराक में था, सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक सवार आरोपी का पीछा किया. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जबाबी कार्रवाई में आरोपी जीतेन्द्र को पैर में गोली लग गई.

रणजीत बच्चन, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

Ranjit Bachchan Murder Case: लखनऊ में हुए हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी हजरतगंज चारबाग से भागने की फिराक में था, सूचना मिलते ही पुलिस ने बाइक सवार आरोपी का पीछा किया. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जबाबी कार्रवाई में आरोपी जीतेन्द्र को पैर में गोली लग गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बता दें कि लखनऊ पुलिस ने बच्चन की दूसरी पत्नी और उसके परिवार सहित तीन लोगों को गुरुवार 6 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. इस सनसनीखेज हत्या के पीछे साजिश रची गई थी. लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने मामले की जानकारी और पुलिस द्वारा की गई जांच का ब्योरा सांझा करते हुए कहा कि मृतक की दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव, उसका प्रेमी दीपेंद्र और एक आरोपी संजीत गौतम जो हत्या के दिन गाड़ी चला रहा था, इन्होने मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग की थी. यह भी पढ़ें: पत्नी ने ही रची थी हिंदू संगठन के नेता रणजीत बच्चन के हत्या की साजिश, पाना चाहती थी छुटकारा

पुलिस कमिश्नर के अनुसार, पत्नी स्मृति रणजीत बच्चन से नफरत करती थी, इसलिए प्रेमी दीपेंद्र के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची. पुलिस का कहना है कि स्मृति और दीपेंद्र एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन रणजीत उनके रास्ते में रोड़ा बन रहे थे, क्योंकि वह स्मृति से तलाक देने को तैयार नहीं थे. दरअसल, स्मृति और रणजीत के बीच वैवाहिक कलह और तलाक का मामला भी चल रहा है, जो साल 2016 से लखनऊ की एक फैमिली कोर्ट में लंबित है.

Share Now

\