जम्मू-कश्मीर: रणबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सर्च अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर स्थित रणबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सर्च अभियान जारी है. बता दें कि श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित रणबीरगढ़ इलाकें में आज सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) स्थित रणबीरगढ़ (Ranbirgarh) इलाके में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorist) के बीच चल रहे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सर्च अभियान जारी है. बता दें कि श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित रणबीरगढ़ इलाकें में आज सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी. खुफिया जानकारी के बाद शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन के बीच अचानक से आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों द्वारा फायरिंग शुरू किए जानें के बाद सेना के जवान भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को शनिवार यानि आज सुबह रणबीरगढ़ इलाके में गुप्त सुचना से आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जवानों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कोई खलल ना पड़े इसलिए पुरे इलाकों को चारो तरफ से घेर लिया है. वहीं प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर भी अस्थायी रोक लगा दी है, ताकी हिंसक प्रदर्शन न हों. आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए हैं, इसका पता अभी नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | 4जी सेवा की बहाली के लिए समिति बनाई गई, कोई अवमानना नहीं हुई :केंद्र, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने न्यायालय से कहा

बता दें इससे पहले हाल ही में शोपियां के अमशिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. तड़के सुबह शुरू हुए इस एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस घटना में एक दिन पहले ही एक एनकाउंटर में तीन आतंकवादी मारे गए थे.

Share Now

\