
Rampur ISI Spy Arrested: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामपुर के रहने वाले शहजाद को देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शहजाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और लगातार भारत की गोपनीय जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचा रहा था. शहजाद की गिरफ्तारी मुरादाबाद से हुई है. एटीएस को कुछ समय पहले इनपुट मिला था कि रामपुर का एक युवक भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी का धंधा करता है और उसे आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है.
इसी सूचना के आधार पर जब गहन जांच की गई, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
यूपी ATS के हत्थे चढ़ा ISI का जासूस शहजाद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश ATS ने मुरादाबाद से पाकिस्तानी एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामानों की भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था। इसकी आड़ में वह… pic.twitter.com/JcsSyHvdNc
— Ashish rai (@journorai) May 18, 2025
सामान की तस्करी की आड़ में जासूसी
शहजाद रामपुर के टांडा इलाके के आजाद नगर का रहने वाला है. वह बीते कई वर्षों से पाकिस्तान आता-जाता रहा है. उसने कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और दूसरे सामान की तस्करी की आड़ में आईएसआई के लिए जासूसी करना शुरू किया. एटीएस की जांच में यह भी सामने आया कि वह आईएसआई के कई एजेंट्स से लगातार संपर्क में था और उन्हें भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारी मुहैया कराता था.
शहजाद ने न सिर्फ सूचनाएं भेजीं, बल्कि आईएसआई के कहने पर उनके एजेंट्स तक पैसा भी पहुंचाया. इतना ही नहीं, उसने कुछ लोगों को पाकिस्तान भी भेजा, जिन्हें वहां आईएसआई के लिए तैयार किया गया. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आईएसआई एजेंट ही इन लोगों के वीजा आदि की व्यवस्था करते थे.
सोमवार को कोर्ट में पेश होगा आरोपी
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शहजाद ने आईएसआई को भारत में इस्तेमाल के लिए सिम कार्ड भी मुहैया कराए. यानी न सिर्फ सूचनाएं बाहर जा रही थीं, बल्कि दुश्मन देश की एजेंसी भारत में जासूसी के लिए नेटवर्क भी बना रही थी.
एटीएस ने शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एटीएस अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी ताकि आगे की पूछताछ में और नाम सामने लाए जा सकें.
आतंकवाद के लिए तस्करी का सहारा
शहजाद की गिरफ्तारी से साफ है कि दुश्मन देश की एजेंसी आईएसआई भारत में अपने नेटवर्क को फैलाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए तस्करी जैसे रास्तों का सहारा ले रही है. एटीएस की मुस्तैदी ने समय रहते एक बड़े खतरे को टाल दिया.