One Country, One Election: रामनाथ कोविंद पैनल ने 'एक देश, एक चुनाव' पर सौंपी रिपोर्ट

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी ने गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

(Photo Credits IANS)

नई दिल्ली, 14 मार्च : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली हाई पावर्ड कमेटी ने गुरुवार को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

गुरुवार सुबह ही इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया है. रिपोर्ट में पैनल ने पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि समिति की सर्वसम्मत राय है कि एक साथ चुनाव कराए जाने चाहिए. यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आराेेप में टीडीपी नेता गिरफ्तार

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' में लोकसभा और सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ कराए जाने का प्रस्ताव है. भारत में फिलहाल संसद और राज्य विधानसभा के चुनाव अलग-अलग आयोजित किए जाते हैं.

Share Now

\