Ram Vilas Paswan Health Update: रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने चिराग को फोन कर जाना उनके स्वास्थ्य का हाल
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के एक नीजी अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को उनके दिल की सर्जरी हुई. इस बात की जानकारी उनके पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए दी. पासवान के दिल की सर्जरी होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) दिल के संबंधित बीमारी को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. बीती रात उनके दिल की सर्जरी हुई. इस बात की जानकारी उनके पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए दी. पासवान के दिल की सर्जरी होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
दिल से संबंधित बीमारी को लेकर राम विलास पासवान एक महीने से ज्यादा समय से अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार की रात उनके दिल की सर्जरी की गई, जिसकी जानकारी चिराग पासवान ने दी है. चिराग ने ट्वीट में लिखा, ''पिछले कई दिनो से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा. उन्होंने आगे लिखा कि जरूरत पड़ने पर सम्भवत: कुछ हफ्तों बाद एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद. यह भी पढ़े: Chirag Paswan Letter: चिराग ने लिखा भावुक पत्र, रामविलास पासवान की तबीयत नाजुक, ICU में चल रहा है इलाज, पापा रोज बिमारी से लड़ रहे हैं
वहीं शनिवार को राम विलास पासवान की तबियत अचानक तबियत खराब होने के चलते बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली थी. जिस बैठक को स्थगित करना पड़ा . जो यह बैठक आज दिल्ली में फिर से होने जारी हैं. (इनपुट आईएएनएस)