राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत देश भर के नेताओं ने इस तरह दी जन्मदिन की बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनएं. हम दुआ करते है कि आज हमेशा खुश और स्वस्थ रहे.
नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज 73वां जन्मदिवस है. उनके जन्मदिन के इस अवसर पर देश भर के छोटे से लेकर बड़े-बड़े नेता उन्हें उनके जन्मदिन की बधाइयाँ दे रहे है. रामनाथ कोविंद ने अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कानपुर वाले मकान को दान कर दिया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगातार 12 वर्षों तक राज्यसभा सांसद रहे. उसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
जिसमे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित तमाम लोगों का समावेश है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, 'राष्ट्रपति जी के जन्मदिवस पर भुभकामनाएं. विभिन्न विषयों पर उनके ज्ञान और दृष्टिकोण से देश को काफी फायदा हुआ है. वे समाज के हर वर्ग से जुड़े हुए हैं. मैं उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. यह भी पढ़े-जन्मदिन विशेष: जानें, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन से जुड़ी कुछ अनकही-अनसुनी रोचक बातें
वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक सुभकामनएं. हम दुआ करते है कि आज हमेशा खुश और स्वस्थ रहे.
राज्य मंत्री (आईसी) आरके सिंह ने भी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए देश के लिए उनकी उदार और समर्पित सेवा देने के लिए उन्हें धन्यवाद कहा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी अपने ट्विटर अकॉउंट से राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को इस तरह से जन्मदिन की बधाई दी.
राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर जानिए किन-किन लोगों क्या ट्वीट किया-
रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 1 अक्तूबर 1945 को हुआ था. रामनाथ कोविंद के पिता माईकू लाल और माता जी का नाम स्वर्गीय कलावती कोविंद है. रामनाथ कोविंद तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं.