नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का आज 73वां जन्मदिन है. रामनाथ कोविंद का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 1 अक्तूबर 1945 को हुआ था. रामनाथ कोविंद के पिता माईकू लाल और माता जी का नाम स्वर्गीय कलावती कोविंद है. रामनाथ कोविंद तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. रामनाथ कोविंद की प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई. उन्हें आईएएस परीक्षा में तीसरे प्रयास में मिली थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें: रामनाथ कोविंद ने अपनी सादगी के लिए काफी मशहूर हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने कानपुर वाले मकान को दान कर दिया था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लगातार 12 वर्षों तक राज्यसभा सांसद रहे. उसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें:- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शराबी पुजारी गिरफ्तार
बिहार के राज्यपाल के तौर पर रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा अगस्त 2015 में अचानक ही हुई थी. बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे. रामनाथ कोविंद साल 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील भी रहे है. आपातकाल के बाद जून 1975 में जनता पार्टी की सरकार बनने पर रामनाथ कोविंद वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रहे थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के परिवार में सविता कोविंद, एक पुत्र एक पुत्री है. 2002 में सयुंक्त राष्ट्र की महासभा में भारत का नेतृत्व किया था. रामनाथ कोविंद जी 20 जुलाई 2017 को देश के राष्ट्रपति चुने गए थे.