हिन्दू आतंकवाद से डरने वाले राहुल गांधी का राम नाम जपना बीजेपी की जीत: स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिरों और धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ते झुकाव पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधा है. स्मृति ईरानी का कहना है कि राहुल गांधी का आरती करना और राम नाम जपना अपने आप में बीजेपी की जीत है, क्यों कि राहुल गांधी ने पहले कहा था कि वे हिंदू आतंकवाद से डरते हैं और उनकी पार्टी ने कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है. अब अगर राहुल गांधी मंदिर जाने लगे हैं, भगवान राम को मानने लगे हैं तो यह अपने आप में बीजेपी की ही जीत है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि आधी सच्चाई और झूठ के साथ राहुल गांधी को आज मंदिरों में अपने राजनीतिक लाभ के लिए जाते हुए देखा जा सकता है. उनके जरिए यह काम लोगों को इस बात पर विश्वास कराने का प्रयास है कि वह बहुसंख्यक समुदाय के बीच स्वीकार्य हो सकते हैं, जिसे उन्होंने सालों से अपमानित किया है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि आधी सच्चाई और और आधे झूठ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रहें हैं. उनके द्वारा इस तरह का काम सिर्फ देश के उन बहुसंख्यक लोगों को लुभाने का प्रयास है जिन्हें एक समय पर खुद उन्होंने अपमानित किया था. यह भी पढ़ें- यूपी: भारत माता की जय बोलने पर पाबंदी, प्रशासन ने दिये जांच के आदेश

बता दें कि इससे पहले स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भगवान शिव के नाम पर हमें कोई राजनीति नहीं करनी है. स्मृति  ईरानी के अलावा बीजेपी के अन्य कई दिग्गज नेताओं ने राहुल के बढ़ते धार्मिक रूझान को राजनीतिक हथकंडा बताया था. यह भी पढ़ें- अजमेर: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला-कहा 60 साल सत्ता के बाद विपक्ष में भी हुई फेल