Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को देशवासी कैसे करेंगे रामलला का भव्य स्वागत? राम मंदिर ट्रस्ट ने बताया बेहतरीन तरीका

चंपत राय ने देशवासियों से एक खास अपील की है. उन्होंने सभी से 15 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है.

Ram Mandir Inauguration: देशभर में हर्ष छा गया है! 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इस पावन अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष, चंपत राय ने देशवासियों से एक खास अपील की है. उन्होंने सभी से 15 जनवरी से 22 जनवरी तक देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है.

चंपत राय की देशवासियों से अपील

22 जनवरी, 2024 का दिन भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अक्षर से लिखा जाएगा. इस दिन, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा. यह मंदिर हिंदू धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीक है और यह 500 वर्षों के संघर्ष के बाद पूरा हुआ है.

बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा.

Share Now

\