नई दिल्ली: देश के सबसे चर्चित मामलों में रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद (Ram Janmabhoomi Babri Masjid) भूमि विवाद मामले की अगली सुवनाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दस जनवरी को होने वाली है. लेकिन इस बीच जो खबर है इस मामले की सुनवाई के लिए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (Chief Justice of India Ranjan Gogoi) के नेतृत्व में पांच जजों की एक बेंच को गठित किया है. जो इस मामले की सुनवाई करेंगे.
बादें कि इस बेंच का नेतृत्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई करेंगे. जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा 4 जज जस्टिस एस.ए. बोब्डे, जस्टिस एन.वी. रमन्ना, जस्टिस यू.यू. ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम शामिल है .
Five-judge bench led by Chief Justice of India Ranjan Gogoi will hear the Ayodhya case. Other four judges are Justice SA Bobde, Justice NV Ramana, Justice UU Lalit and Justice DY Chandrachud. https://t.co/MeIQq64EpJ
— ANI (@ANI) January 8, 2019
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के सितंबर 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपील सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2.67 अकड़ ज़मीन को तीन हिस्सों में बांट दिया था.एक हिस्सा राम लला विराजमान, एक हिस्सा निर्मोही अखाड़ा और एक हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया गया है. तीनों ही पक्षों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.अब ऐसे में देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है. ऐसे में देखने वाली बात हो कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना क्या फैसला सुनाता है.