Ram Mandir Bhumi Pujan: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को भूमि पूजन के लिए नहीं मिला आमंत्रण

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि उन्हें राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला है.

श्री श्री रविशंकर (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के भूमि पूजन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाथों कल होने जा रहा है. जिस कायर्क्रम में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी, योग गुरु बाबा रामदेव आदि प्रमुख हस्तियों के साथ ही आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को भी भूमि पूजन में शामिल होने को लेकर न्योता भेजा गया है. लेकिन आमंत्रण को लेकर श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravi Shankar) के संस्था की तरफ से कहा गया कि इस बात की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिये मिला है. हालांकि श्री श्री रविशंकर को भूमि पूजन के लिए आमंत्रित नहीं दिया गया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी, स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महंत नृत्य गोपाल दास जहां भूमि पूजन के समय मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यकर्म में शामिल होंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,योग गुरु बाबा रामदेव यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा आदि करीब 200 प्रमुख हस्तियों को न्योता भेजा गया है. यह भी पढ़े: Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान कर्नाटक के कलबुर्गी और कोडागु डिस्ट्रिक में धारा 144 होगा लागू

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के इस समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है. वे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भूमिपूजन देख सकते हैं. जबकि उमा भारती पहले ही कह चुकी हैं कि वह इस समारोह में शामिल नहीं होंगी और पीएम मोदी और अन्य लोगों के जाने के बाद ही राम लला के दर्शन करेंगी.

Share Now

\