Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Streaming: बुधवार को राम मंदिर के भूमि पूजन और अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर ऐसे देखें लाइव

अयोध्या की राम नगरी में एक लंबे इंतजार के बाद कल पीएम मोदी के हाथों राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहे हैं. इस खास अवसर पर राम अयोध्या की राम नगरी को केसरिया रंग से सजाया गया है. पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये गए प्रमुख हस्ती मंगवार को ही अयोध्या पहुंचने लगे हैं. वहीं भूमि पूजन के को लेकर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर खास तैयारी की गई है. जिसका सीधा लाइव डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर दिखाया जायेगा.

अयोध्या | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या की राम नगरी में एक लंबे इंतजार के बाद कल पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन (Bhoomi Pujan) होने जा रहे हैं. इस खास अवसर पर अयोध्या की राम नगरी को केसरिया रंग से सजाया गया है. पूरा अयोध्या जगमगा रहा है. भूमि पूजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किये लोग मंगलवार को ही अयोध्या पहुंचने लगे हैं. वहीं अयोध्या में दीपोत्सव के साथ ही भूमि पूजन का सीधा लाइव डीडी नेशनल (DD National) और डीडी न्यूज (DD News)  पर मंगलवार किया जायेगा. ऐसे में भगवान राम के चाहने वाले भक्त दीपोत्सव के साथ ही भूमि पूजन का सीधा लाइव इन दोनों चैनल पर देख सकते हैं.

दीपोत्सव को लाइव कवरेज दिखने को लेकर प्रसार भारतीय की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है. प्रसार भारतीय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 4 अगस्त की शाम को डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर लाइव  दीपोत्सव का शाम 7 बजे से 8 बजे तक और उसके बाद सरयू नदी के तट से न्यूजनाइट का एक विशेष बाइलिंगुअल प्रसारण होगा. वहीं डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर 5 अगस्त को सुबह से अयोध्या में कार्यक्रमों का लगातार लाइव भूमि पूजन कार्यक्रम लाइव दिखाया जायेगा. इस एतिहासिक पल को हर कोई लाइव देखना चाहता है. इसलिए डीडी नेशनल और डीडी न्यूज की तरफ से लोगों के लिए खास इंतेजाम किए गए है. यह भी पढ़े: Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान कर्नाटक के कलबुर्गी और कोडागु डिस्ट्रिक में धारा 144 होगा लागू

प्रसार भारतीय का ट्वीट:

डीडी न्यूज पर देखें लाइव:

बता दें कि अयोध्या में पीएम मोदी के हाथों कल यानी बुधवार को मध्याह्न् बाद 12.30 से 12.40 के बीच शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है. इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी  और मंदिर के निर्माण की देखरेख करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास साथ में रहेंगे.

Share Now

\