अयोध्या से रामलला की पहली तस्वीर सामने आ गई है. गुरुवार को गर्भग्रह में रामलला की मूर्ति स्थापित की गई. 22 जनवरी को प्रभु राम की जिस मूर्ति की स्थापना होनी है उनकी झलक आ गई है. अपने आराध्य प्रभु राम की मूर्ति की पहली झलक का भक्त काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अभी जो तस्वीर अभी आई है उसमें भगवान राम का चेहरा और ढका हुआ है. श्रीराम की प्रतिमा काले रंग की शालिग्राम पत्थर से निर्मित है और इस मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगराज ने तैयार किया है. Ram Mandir Beautiful Night View: रात में बाहर से ऐसा दिखता है भव्य राम मंदिर, मंत्रमुग्ध कर देगा यह खूबसूरत नजारा (Watch Video)
तस्वीर में श्रीराम की प्रतिमा के चेहरे पर वस्त्र बंधा है जिसे विधिवत पूजन के बाद 22 जनवरी को हटाया जाएगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी, तब आंखों से पट्टी खोली जाएगी और 23 जनवरी से आम लोग प्रभु के दर्शन कर सकेंगे.
भगवान राम की दिव्य झलक
उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर से भगवान राम की मूर्ति की झलक।
(सोर्स: शरद शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद) pic.twitter.com/gHghFT8BQh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2024
51 इंच की रामलला की मूर्ती
गुरुवार को नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला के विग्रह को स्थापित किया गया था. मंत्रोच्चार विधि कर और पूजन विधि के साथ भगवान राम के इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया. रामलला की यह मूर्ती 51 इंच की है.
सदियों का इंतजार होगा खत्म
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. भारत के इतिहास में 22 जनवरी 2024 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया जाएगा. मंदिर के उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir) में अब बहुत कम समय बचा है. सभी रामभक्त इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे. इस दिन करीब पांच शताब्दियों बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य राम मंदिर में विराजित होंगे. अयोध्या के कोने-कोने में हर्षोल्लास अभी से दिख रहा है और इंतजार है तो बस 22 जनवरी का.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकेंड का वक्त
राम मदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त है. राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापना के लिए 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक उसके संपन्न होने की उम्मीद है.