Ram Charan Meets CM Eknath Shinde: राम चरण ने पत्नी उपासना के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाकात
Ram Charan Meets CM Eknath Shinde (Photo Credit: Instagram)

मुंबई, 23 दिसंबर : ग्लोबल स्टार राम चरण (Ram Charan) और उनकी पत्नी उपासना मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के कार्यालय गए. राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कुछ दिन पहले ही मुंबई आए और उन्होंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. उनके स्वागत के लिए शिंदे के बेटे श्रीकांत भी मौजूद थे.

इस अवसर का मुख्य आकर्षण एक पारंपरिक तिलक समारोह और शिंदे की बहू वृषाली द्वारा की गई एक छोटी आरती थी, जो आने वाले परिवार के लिए पारंपरिक आतिथ्य का संकेत था. यह भी पढ़ें : Ram Charan Meets CM Eknath Shinde: राम चरण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, साथ में खिचाई तस्वीर, देखें वीडियो

इस मौके पर, राम चरण ने एक स्टाइलिश डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई थी, वहीं उपासना ने साटन फ्लोरल कुर्ती कैरी की हुई थी. इस यात्रा ने सकारात्मक संबंधों को बढ़ावा देने और समुदाय के कल्याण में योगदान देने के लिए जोड़े की निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया.