Rakesh Tikait Accident: किसान नेता राकेश टिकैत की कार से टकराई नीलगाय, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे; Video

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. मुजफ्फरनगर में उनकी कार के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिससे टक्कर हो गई. हालांकि, कार के एयरबैग खुलने से टिकैत सुरक्षित बच गए.

Rakesh Tikait Accident | X

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की कार शुक्रवार को एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई. मुजफ्फरनगर में उनकी कार के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई, जिससे टक्कर हो गई. हालांकि, कार के एयरबैग खुलने से टिकैत सुरक्षित बच गए और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार, सड़क पार कर रही एक नीलगाय अचानक राकेश टिकैत की कार के सामने आ गई. चालक ने बचाने की कोशिश की, लेकिन टक्कर हो गई. कार को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन एयरबैग खुलने से टिकैत को कोई चोट नहीं आई.

Tragic Accident in UP: कार की पावर विंडो में फंसने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत, नई कार की पूजा कर लौट रहा था परिवार.

नीलगाय जैसी बड़ी जंगली जानवरों की टक्कर अक्सर घातक साबित होती है. इस हादसे में भी कार के अगले हिस्से को नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि टिकैत और उनके साथ मौजूद अन्य लोग सुरक्षित रहे.

गनीमत रही, बड़ा हादसा टला

यूपी में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं

उत्तर प्रदेश में अक्सर ऐसे सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं, खासकर ग्रामीण और हाईवे वाले इलाकों में जहां नीलगाय और अन्य जानवर सड़क पार करते हैं. कई बार ये टकराव गंभीर हादसों का कारण बनते हैं.

Share Now

\