नई दिल्ली. भारत को आंख दिखाने वाले दुश्मनों की अब खैर नहीं है. भारतीय सेना की यह नई तोप पल भर में दुश्मन के ठिकानों को क्रबिस्तान बना देगी. इस तोप की गरज सुनकर दुश्मनों के कान फट जाएंगे. देश में निर्मित हॉवित्जर तोप K-9 वज्र-टी का राजस्थान के पोकरण सफल परीक्षण किया गया. परिक्षण के दौरान वित्जर तोप के-9 वज्र-टी की लम्बी दूरी तक मार करने की क्षमता का परीक्षण किया.
बता दें कि पिछले परीक्षण के बाद हॉवित्जर तोप K-9 में 13 सुधार किए गए हैं. परिक्षण के दौरान 40 से 50 किमी रेंज वाली इस तोप से छह गोले दागे गए, जिसने अपने लक्ष्य पर अचूक प्रहार करते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि K9 वज्र तोप बोफोर्स से 6 गुना ज्यादा ताकतवर है. इन तोपों को विशेष तौर से रेगिस्तान की परिस्थियों के मद्देनजर बनाया गया है. वहीं अब इस तोप को जल्दी ही भारतीय सेना में शामिल हो जाएगा.
खबरों के मुताबिक हॉवित्जर तोप K-9 को पश्चिमी सीमा पर तैनात किया जाएगा. गुजरात के हजीरा में इसका का कारखाना स्थापित किया गया है. तोप के पुर्जे लार्सन एंड टूब्रो ने दक्षिण कोरिया की कंपनी टेकविन के साथ मिलकर 50 फीसदी पुर्जों को देश में निर्मित किया गया है. आपको जानकार हैरानी होगी कि टैंक के-9 वज्र केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर रेज प्रूफ है. इससे इससे भारतीय सेना की शक्ति में काफी इजाफा होगा.