5 साल में सीमा पार की 3 सफल एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान में मचाया हाहाकार: राजनाथ सिंह

मोदी सरकार का कार्यकाल बस दों महीनों में समाप्त होने वाला है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से अब तक तीन बार सीमा करके देश के दुश्मनों का सफाया किया है.

एयर स्ट्राइक (Photo Credit: File Photo)

बेंगलुरु: मोदी सरकार का कार्यकाल बस दों महीनों में समाप्त होने वाला है. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से अब तक तीन बार सीमा करके देश के दुश्मनों का सफाया किया है.

मंगलुरु में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में तीन बार अपनी सीमा के बाहर जाकर हम लोगों ने एयर स्ट्राइक कर कामयाबी हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि जिसमें से दो एयर स्ट्राइक की जानकारी साझा की जाएगी और तीसरी की जानकारी नही दी जाएगी.

सिंह ने कहा "पहली बार रात में सोए हमारे सैनिकों पर हमला किया गया जिनमें उनकी जान गई. उसके बाद जो कुछ भी हुआ, आपको अच्छी तरह पता है. वहां हाहाकर मच गया. दूसरी एयर स्ट्राइक पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई है. तीसरी की जानकारी मैं नहीं दूंगा."

गौरतलब हो कि पुलवामा में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला करने वाले आतंकियों के सफाए के लिए 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट (Balakot) में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी शिविरों (Terrorists Camp) पर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एयर स्ट्राइक किया. इसमें 300 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की सही संख्या को लेकर मोदी सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भारत में पुलवामा आतंकी हमले से पहले 18 सितंबर 2016 को उरी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. इस दौरान आतंकियों ने उरी में भारतीय सेना के शिविर पर धावा बोलकर 20 सैनिकों की हत्या कर दी थी. भारत ने इस घटना के 10 दिन बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सीमा के पास स्थित संदिग्ध आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके उसका जवाब दिया था.

Share Now

\