राजीव गांधी हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने की जेल में आत्महत्या की कोशिश
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या की दोषी और जेल में सजा काट रही नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने आत्महत्या की कोशिश की है. हालांकि जेल के गार्ड नलिनी को बचा लिया. है. इस घटना के तुरंत बाद नलिनी को हॉस्पिटल ले जाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार नलिनी की हालत अब ठीक बताई जा रही है. आत्महत्या की कोशिश उसने क्यों की इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या की दोषी और जेल में सजा काट रही नलिनी श्रीहरन (Nalini Sriharan) ने आत्महत्या की कोशिश की है. हालांकि जेल के गार्ड नलिनी को बचा लिया. है. इस घटना के तुरंत बाद नलिनी को हॉस्पिटल ले जाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार नलिनी की हालत अब ठीक बताई जा रही है. आत्महत्या की कोशिश उसने क्यों की इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या केस में नलिनी श्रीहरन वेल्लोर जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है. इसके साथ ही वह 29 वर्ष से जेल में सजा काट रही हैं. यह भी पढ़ें-राजीव गांधी हत्याकांड: नलिनी श्रीहरण की याचिका पर तमिलनाडु सरकार को मद्रास उच्च न्यायालय का नोटिस
उल्लेखनीय है कि पूर्व पीएम की हत्या में दोषी नलिनी के पति मुरुगन ने उसे दूसरे जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. उसका कहना है कि नलिनी को जेल में खतरा है. इससे पहले नलिनी को साल 2019 में एक महीने की पैरोल मिली थी क्योंकि उसकी बेटी की तब शादी थी.