New Election Commissioner: राजीव कुमार ने भारत के नए चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला, अशोक लवासा की ली जगह
झारखंड (Jharkhand) कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने भारत के नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने अशोक लवासा का स्थान लिया है. लवासा ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
नई दिल्ली: झारखंड (Jharkhand) कैडर के 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने भारत के नए चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने अशोक लवासा (Ashok Lavasa) का स्थान लिया है. लवासा ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति भवन ने उन्हें 31 अगस्त को कार्यमुक्त कर दिया.
सेवानिवृत्त नौकरशाह राजीव कुमार इससे पहले वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव के रूप में काम आकर चुके है और उससे पहले वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. नए चुनाव आयुक्त कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) के साथ भारत निर्वाचन आयोग में शामिल हुए हैं. गुजरात उच्च न्यायालय ने विधानसभा उपचुनाव टालने संबंधी याचिका खारिज की
राजीव कुमार ने ऐसे समय पर पद संभाला है जब चुनाव आयोग कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है. साथ ही कई सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हुआ है. कानून एवं न्याय मंत्रालय की एक अधिसूचना के मुताबिक, '' संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति ने राजीव कुमार (सेवानिवृत्त आईएएस) को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है. उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी.'' राष्ट्रपति ने चुनाव आयुक्त पद से अशोक लवासा का इस्तीफा स्वीकार किया
वहीं, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा सितंबर में फिलीपीन स्थित बहुपक्षीय एजेंसी एडीबी में पद ग्रहण करेंगे. 23 जनवरी 2018 को चुनाव आयुक्त बनने वाले लवासा का कार्यकाल अक्टूबर 2022 तक था. वह मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनने की कतार में भी थे लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया.