राजस्थान: सीएम गहलोत के महिला मंत्री का विवादित बयान, कहा- हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा
ममता भूपेश, बाल विकास राज्‍यमंत्री (Photo Credits ANI)

जयपुर: राजस्‍थान में नई सरकार के गठन को अभी एक महिना भी नहीं हुआ कि राज्‍य के मंत्रियों के विवादित बयान आने शुरू हो गए हैं. अलवर के रैणी कस्बे में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची राज्यमंत्री ममता भूपेश (State Minister Mamta Bhupesh) ने एक  विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा पहला काम हमारी जाति के लिए होगा. इसके बाद हमारे समाज के लिए, फिर सर्वसमाज के लिए होगा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति जो राजस्थान के अंदर जी रहा है, सम्मान से जिए. हम चाहते हैं सबके लिए काम हो.

वहीं उन्होंने आगे अपने बयान के दौरान कहा कि आपको मेरी जहां पर जरूरत पड़ेगी मै हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी. मै कभी भी आप लोगों को पीठ नहीं दिखाऊंगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल- सरकार बनने पर BJP नेताओं को देंगे फांसी की सजा

ममता भूपेश के इस बयान के बाद राज्‍य में उनका विरोध होना शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति जो राज्‍य में रह रहा है, वह सम्‍मान से रहे. साथ ही सबके लिए काम हो. इसलिए उनके इस बयान का गलत मतलब ना निकाला जाए. बता दें कि ममता भूपेश को मुख्यमंत्री अशोक गलहोत के मंत्री मंडल में महिला और बाल विकास राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) का दर्जा प्राप्त है.