Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद आज यानि रविवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल में किन चेहरे को जगह मिली है. सरकार की तरफ से एक लिस्ट जारी हुआ हैं. लिस्ट के अनुसार कुल 15 मंत्री शपथ लेंगे. जिसमें 11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री शामिल हैं. इन सभी नेताओं को राज्यपाल कलराज मिश्रा शाम चार बजे राजभवन में शपथ दिलाएंगे. गहलोत सरकार के इस नए मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट को जगह नहीं मिली हैं.
कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल, शकुंतला रावत शपथ लेंगे. वहीं महिला विधायक जाहिदा, ब्रजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि राजस्थान में नए मंत्रिमंडल का विस्तार 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Expansion: गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से पहले सभी मंत्रियों ने सौंपा इस्तीफा
यहां देखें शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट:
A total of 15 Rajasthan leaders, including 11 cabinet ministers, to take oath as part of the state cabinet reshuffle pic.twitter.com/1crm8Rzfje
— ANI (@ANI) November 20, 2021
नए मंत्रिमंडल के पुनर्गठन से पहले शनिवार को अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने कांग्रेस आलाकमान को इस्तीफा सौंप दिया. वहीं पार्टी विधायकों को रविवार दोपहर 2 बजे जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है. पीसीसी कार्यालय में बैठक ख़त्म होने के बाद कहा जा रहा है कि शपथ लेने वाले विधायक सीधा राजभवन पहुंचे. जहां राज्यपाल कमलनाथ विधयाकों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.