Rajasthan Shocker! राजस्थान के अलवर में रक्षक बना भक्षक, पति के खिलाफ मामला दर्ज कराने आयी महिला से रेप करने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

महिलाओं के साथ होने वाले आपराधिक मामले देश में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो कई तरह के सवाल खड़ा करती है. ताजा मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला के साथ एक सब-इंस्पेक्टर ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले ने राजस्थान पुलिस की छबि को खराब किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay.com)

नई दिल्ली, 08 मार्च 2021. महिलाओं के साथ होने वाले आपराधिक मामले देश में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो कई तरह के सवाल खड़ा करती है. ताजा मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला के साथ एक सब-इंस्पेक्टर ने रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले ने राजस्थान पुलिस की छबि को खराब किया है.

बता दें कि पीड़ित महिला अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अलवर के पुलिस थाने अपने पति के खिलाफ शिकायत करने पहुंची थी. इसी दौरान खेड़ली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर ने महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी पुलिस वाले ने उसके साथ तीन दिन रेप किया है. हालांकि महिला की शिकायत के बाद आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह भी पढ़ें-Alwar Gangrape Case: राजस्थान के अलवर में पति के सामने दलित महिला से गैंगरेप का मामला, सभी पांचों आरोपी दोषी करार, 4 को उम्रकैद की सजा

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि 26 वर्षीया पीड़ित महिला का पति के साथ किसी चीज को लेकर विवाद चल रहा था. इसे लेकर वह 2 मार्च को थाने शिकायत करने आयी थी. इसी दौरान थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर भारत सिंह ने उसे परिसर में तैनात आवास पर ले गया. महिला का आरोप है कि इसी दौरान उसके साथ आरोपी पुलिस वाले ने रेप किया. इसके बाद अगले दिन बुलाकर भी उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share Now

\