जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar District) में पिछले साल 19 साल की दलित महिला से गैंगरेप मामले में मंगलवार कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को दोषी ठहराया है. दोषी ठहराये गए आरोपियों में चार को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है तो एक दोषी को पांच साल कैद की सजा दी गई है. पीड़िता के साथ यह घटना अलवर के थानागाजी इलाके में 26 अप्रैल 2019 को घटी थी. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले पीड़िता के सामने ही उसके पति को बंधक बना कर गैंगरेप किया था.
आरोपियों ने पीड़िता के साथ तब इस घटना को अंजाम दिया. जब वह अपने पति के साथ सायकिल पर सवार होकर कही जा रही थी. इन पांचों आरोपियों ने अचानक से उसके पति का रास्ता रोककर उसके पति के साथ मारपीट करने के बाद पास के एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके पति के सामने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने रेप के दौरान पीड़ित का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह भी पढ़े: राजस्थान: अलवर के अस्पताल में आग लगने से नवजात की मौत, दो डॉक्टर और तीन नर्स निलंबित
Rajasthan: Four accused sentenced to life imprisonment and one awarded 5 years in prison by a court in Alwar, in Thanagazi gangrape case of 2019. https://t.co/5aqsgBqM9L
— ANI (@ANI) October 6, 2020
पीड़िता के साथ घटी घटना को लेकर पहले पुलिस केस दर्ज करने को लेकर टाल मटोल किया. लेकिन बाद में सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ एसएसी/एसटी ऐक्ट और आईटी ऐक्ट की विभिन्न धाराओं में भी केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया.