जयपुर: एक बार फिर इंसानी लापरवाही का खामियाजा मासूम को भुगतना पड़ा है. राजस्थान (Rajasthan) के जालौर (Jalore) में एक चार साल का बच्चा खेलने के दौरान लगभग 95 फीट गहरे खुले बोरवेल (Borewell) में गिर गया. हालांकि घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बचा लिया गया है. सांचौर के एसडीएम ने बताया, "बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है, उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है." लापता युवती का शव बोरवेल से बरामद, दो लोग गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सांचोर के लाछड़ी गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरे चार साल के बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए कई घंटों तक बचाव कार्य चला. एसडीएम भूपेंद्र कुमार यादव (Bhupendra Kumar Yadav) ने कहा कि बच्चे की पहचान अनिल (Anil) के रूप में हुई है. उसके लिए बोरवेल के भीतर ही ऑक्सीजन भी पहुंचाई जा रही थी. बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) और पुलिस प्रशासन के आलावा एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को भी सांचोर बुलाया गया था.
#UPDATE | Rajasthan: The four-year-old boy who fell into a nearly 95-feet-deep open borewell in a village in Jalore has been rescued. pic.twitter.com/UEak9keBEN
— ANI (@ANI) May 7, 2021
संभावना इस बात की जताई जा रही है कि बच्चा बोरवेल में ही बीच मे फंसा हुआ था. कैमरे की मदद से बच्चे की हर हकरत पर नजर रखी जा रही थी. बोरवेल से बच्चे की रोने की आवाज भी आ रही थी. वहीं बच्चे को बोरवेल के अंदर पाइपलाइन से ऑक्सीजन दी जा रही थी. राहत और बचाव कार्य को तेज करने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास किया.
उल्लेखनीय है कि बोरवेल में बच्चों की गिरने की घटनाएं अमूमन हर साल हो रही है, अब तक कई मासूम अपनी जान गवां चुके है. दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे की मौत हो गयी. करीब 18 घंटे तक चले अभियान के बाद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका.