राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. यहां एक भतीजे (Nephew) को अपनी नवी नवेली चाची (Aunt) से प्रेम परवान चढ़ गया है. दोनों के बीच प्रेम बढ़ने के बाद मौक़ा देखकर दोनों घर से फरार हो गए. दोनों को घर से फरार होने के बाद लड़के के चाचा ने अपने भतीजे और पत्नी के बारे अपने सगे संबंधी लोगों से पूछा की. लेकिन दोनों का कही पर भी पता नहीं चला. जिसके बाद चाचा की तरफ से लड़के की दादी ने अपने पोते के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है.
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाना (Mathura Gate Police Station) इलाके का है, यहां पर किशनपुर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक की 2 साल पहले बड़े ही धूम-धाम से शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद उसकी पत्नी का उसके भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है, इसकी भनक परिवार वालों को भी लगी. घर वालों ने दोनों को समझाया भी था. लेकिन पिछले महीने 16 अक्टूबर की रात लड़के ने अपनी चाची को मौका देखकर लेकर भाग गया. यह भी पढ़े: Haryana: रेवाड़ी से पिछले 21 दिनों से एक नाबालिग लड़की लापता, मां ने मुस्लिम लड़के पर भगाने का लगाया आरोप
मथुरा गेट थाने में चाचा की तरफ से फरार लड़के की दादी ने शिकायत में कहा कि 16 अक्टूबर की रात उसके बेटे की पत्नी और उसका पोता दोनों घर से फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. लेकिन कही पर पता नहीं चला है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि कमला नाम की महिला ने शिकायत दी दर्ज कराई है कि उसकी बहू को उसका पोता भगा कर ले गया है.
शिकायत में कहा गया कि दोनों को हर जगह ढूंढा गया. लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. मथुरा गेट थाने के एएसआई रामवीर सिंह ने के अनुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है. दोनों को जल्द ही जल्द ढूंढ लिया जाएगा.