जयपुर: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आम जनता परेशान है. जनता को राहत दिलान के लिए कांग्रेस पार्टी व अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ आज भारत बंद का आयोजन किया है. ऐसे में आम जनता को मोदी सरकार राहत दिलाने के बाजाय उनके पार्टी के मंत्री सियासत करना शुरु कर दिया है. इस पूरे मामले पर राजस्थान से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री राजकुमार रिणंवा ने एक बेतुका दिया है. उनके बयान के मुताबिक देश में जो क्रूड ऑयल का दाम बढ़ गया है. इसलिए तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में लोगों चाहिए कि वे अपने खर्च में कटौती करना चाहिए.
राजस्थान से बीजेपी के मंत्री जकुमार रिणंवा को जो कि कहना चाहिए था कि देश में बढ़ रहे तेल के दोमों को किस तरह से कम किया जाय, लेकिन उन्होंने पेट्रोल -डीजल के दाम कम करने के बारे में कुछ नही बोला. बल्कि उन्होंने आम जनता के भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए कहा कि इतने खर्चे हैं, बाढ़ है चारों तरफ, इतनी खपत है. जनता कुछ समझती नहीं है कि क्रूड ऑइल का दाम बढ़ गया तो उन्हें अपना खर्चे कम कर देना चाहिए.
World market mein jo crude ka price hota hai us hisaab se chalta hai, Sarkar koshish kar rahi hai. Itna kharche hain, flood hain chaaro taraf,itna consumption hai.Janta samajhti nahi hai,ki crude ka daam badh gaya to kuch kharche kam kar de: Rajasthan Minister Rajkumar Rinwa pic.twitter.com/g9MpM1fJno
— ANI (@ANI) September 10, 2018
गौरतलब हो कि आज पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को एक मंच पर आकर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा और आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर लड़ने हराने का आह्वान किया है.