Ajmer Hotel Fire Video: अजमेर के डिग्गी बाजार में स्थित होटल नाज में आज सुबह करीब 7 बजे भीषण आग लग गई, जिसमें चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस घटना में एक मां ने अपनी बच्ची की जान बचाने के लिए उसे खिड़की से नीचे फेंक दिया, जिससे बच्ची सुरक्षित बच गई. कई लोग इस हादसे में झुलस गए, जिन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है. होटल में कई जायरीन भी ठहरे हुए थे, जिन्होंने खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदकर अपनी जान बचाई.
होटल नाज में लगी आग
आग लगने के बाद का वीडियो सामने आया है, जिसमें दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर मौजूद हैं, जो आग बुझाने और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. संकरे रास्तों के कारण बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई. यह भी पढ़े: Delhi Fire Video: दिल्ली में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर, काबू पाने की कोशिश जारी
आग से 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
राजस्थान : अजमेर के होटल में आज सुबह 7 बजे आग लग गई। इसमें 4 लोग जिंदा जलकर मर गए। एक मां ने बच्ची को बचाने के लिए उसे खिड़की से फेंक दिया। कई लोग झुलस गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। pic.twitter.com/oTcMRDTEvO
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 1, 2025
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
अजमेर के जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही तीन मृतकों को अस्पताल लाया गया था। बाकी घायलों का इलाज जारी है.
राहत कार्य अभी भी जारी
फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस बल मौजूद हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है, साथ ही यह भी पता चला है कि रेस्क्यू के दौरान दमकल और पुलिसकर्मियों में से कुछ की तबीयत भी बिगड़ गई,
उदयपुर में सड़क हादसा
वहीं, राजस्थान के उदयपुर में गुरुवार, 30 अप्रैल 2025 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.













QuickLY