बीकानेर: लगता है पाकिस्तान बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के आतंकी कैंपों (Terrorist Camps) पर हुए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एयर स्ट्राइक (Air Strike) से अभी तक सबक नहीं सीख पाया है, तभी तो पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. एक ओर जहां सोमवार को पाकिस्तान की ओर से फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर जिले (Bikaner) के नाल सेक्टर (Nal Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) उड़ता हुआ दिखाई दिया, जिसे वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई विमान (Sukhoi-30 MKI) ने हवा में ही मार गिराया.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा, इंडियन एयर डिफेंस रडार सिस्टम ने उसे स्कैन कर लिया. रडार इंटेलिजेंस द्वारा इसकी सूचना मिलने पर वायुसेना के सुखोई विमान ने इस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. बता दें कि वायुसेना की यह कार्रवाई सोमवार की सुबह 11.30 बजे के आस-पास हुई है.
सुखोई-30 एमकेआई विमान ने एयर-टू-एयर मिसाइल के जरिए पाकिस्तानी यूएवी को हवा में ही मार गिराया बता दें कि बीते 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद यह दूसरा मौका है जब भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इससे पहले 26 फरवरी को ही गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार मंडरा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को वायुसेना ने स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए डर्बी मिसाइल का उपयोग करके नष्ट कर दिया था. यह भी पढ़ें: बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, NTRO ने की हमले के दौरान जैश के अड्डों पर 300 मोबाइल एक्टिव होने की पुष्टि
गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने से पहले वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ ने दावा किया था कि अभियान अभी भी चल रहा है, लेकिन उन्होंने दोनों बलों के बीच चल रहे हवाई संघर्ष के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया था. सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बल लगातार हाई अलर्ट पर हैं और हवाई रक्षा प्रणाली को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है.