Rajasthan: सेना के जवान को थाने में निर्वस्त्र कर पीटने का आरोप, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की फटकार के बाद जयपुर में 4 पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई; VIDEO

भारतीय सेना में कार्यरत जवान को शिप्रा पथ पुलिस द्वारा पीटने को लेकर जयपुर पुलिस के अफसर को राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जमकर लताड़ लगाई हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

(Photo Credits Twitter)

जयपुर: भारतीय सेना में कार्यरत जवान को शिप्रा पथ पुलिस द्वारा पीटने को लेकर जयपुर पुलिस के अफसर को राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने जमकर लताड़ लगाई हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़  थाने में बैठे हुए है और पुलिस के अफसर को लताड़ लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर  जयपुर की शिप्रा पथ  पुलिस के कुछ जवाब भारतीय सेना में  एक जवान को थाने लेकर आये. जहां उसे निवस्त्र कर पीटा. जिसकी सूचना  प्रदेश में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को लगने के बाद वे लोगों के साथ शिप्रा पथ थाने पहुंच गए. जहां पर  कैबिनेट राठौड़ ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसीपी को जमकर फटकार लगाई. राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि जब सेना के जवान के साथ पुलिस का ऐसा बर्ताव है तो आम जनता से किस तरह बर्ताव होगा. यह भी पढ़े: बागपत: सेना के 2 जवानों के साथ रेस्तरां के कर्मचारियों ने की मारपीट, 7 गिरफ्तार

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पुलिस वालों को लगाई फटकार:

देखें वीडियो:

मामले में पुलिस वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई :

कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के विरोध के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नर को मामले में सूचना मिलते ही सेना के जवान के पिटाई के मामले में एक्शन लेते हुए एक सब-इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किया है. फिलहाल  सभी के खिलाफ जांच जारी है. 

जानें क्या है मामला:

पीड़ित जवान अरविंद सिंह हैं और उसके दोस्त का नामा राजवीर शेखावत है. अरविंद सिंह का दोस्त 11 अगस्त को रात में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. वाइन क्लब में पुलिस की रेड के दौरान उसे पकड़ लिया गया और शिप्रापथ थाने लाया गया. जानकारी मिलने पर अरविंद सिंह गया और एक परिचित से थानाधिकारी की बात करवाया. जब मैंने पुलिस वालों से गिरफ्तारी का कारण पूछा तो उसके साथ अभद्रता करते हुए निर्वस्त्र करके रिमांड रूम में ले जाकर पिटाई की गई.

Share Now

\