राजस्थान में फर्जी शादी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 महिला समेत 5 गिरफ्तार; लुटेरी दुल्हन की तलाश जारी
(Photo Credit : Pixabay)

चंडीगढ़: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने फर्जी शादी (Fake Marriage) कराकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह फर्जी शादी कराकर लोगों से ठगी करता था. शादी के बाद दुल्हन जेवर समेत कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस को इस गिरोह के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद दो महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शादी के लिए बार- बार दुल्हन बनने वाली युवती फिलहाल फरार चल रही है. जिसकी तलाश जारी है. यह भी पढ़े: लुटेरी दुल्हनों का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, ऐसे लोगों को अपने जाल में फंसाती थी

पुलिस के अनुसार यह गिरोह शादी कराने को लेकर हाई क्लास लोगों को झांसे में फंसा कर शादी करवाता था. शादी के बाद जो लड़की दुल्हन बनाकर लड़के के घर जाती थी. वह वहां से महंगे जेवरात लेकर फरार हो जारी थी. इस गिरोह के सदस्यों में उदयपुर के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में भी फर्जी शादियां कराई हैं. जिसके बाद फरियादी दुर्जन सिंह इस गिरोह के बारे में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाई.

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच के बाद पुलिस ने फर्जी शादियां कराने वाले गिरोह के सदस्यों में दलाल गुलाब सिंह गिरफ्तार किया है. जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का सहयोगी हेमराज सिंह पुत्र मनोहर सिंह सोलंकी, विष्णु पुत्र शिवराम जोशी सहित गिरोह में भाभी और मां बनने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

वही 31 साल की फर्जी दुल्हन संगीता उर्फ सोनू यादव फरार है. पुलिस के अनुसार संगीता अब तक डूंगरपुर, बांसवाड़ा, निंबाहेड़ा और पाली में फर्जी शादी कर मोटी रकम लूट चुकी है.