Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में कांग्रेस की हार पर सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा का तंज, कहा-  'पुराने पत्ते नहीं गिरते, तो वसंत नहीं आता'
CM Ashok Gehlot (Photo Credit: ANI)

जयपुर, 3 दिसंबर : तीन राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े अंतर से पिछड़ने के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इस रेगिस्तानी राज्य के मूड का अंदाजा लगा लिया है. शर्मा ने ट्वीट किया, "अगर पुराने पत्ते नहीं गिरते तो वसंत नहीं आता."

यहां यह बताना जरूरी है कि शर्मा बीकानेर से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बाद में गहलोत ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को इस सीट से दोबारा नामांकन करना चाहिए. शर्मा ने भीलवाड़ा और दौसा से भी टिकट मांगा था, लेकिन इनकार कर दिया गया. यह भी पढ़ें : Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान चुनाव में गहलोत ने मानी हार, शाम 5.30 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंपेंगे अपना इस्तीफा

दोपहर 1.40 बजे भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 199 सीटों में से बीजेपी 112 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 71 सीटों पर बढ़त के साथ काफी पीछे चल रही है. कांग्रेस ने पहले दावा किया था कि 30-40 मौजूदा विधायकों को हटा दिया जाएगा, लेकिन बाद में पार्टी ने उन्हीं पुराने चेहरों में से कई को रिपीट किया.