Jan Anushasan Pakhwada: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में 15 दिन के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियां, जानें क्या रहेगा बंद- क्या खुला

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

जयपुर: देश भर में कोरोना संक्रमण(COVID-19) की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. कोरोना संकट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने COVID-19 प्रतिबंधों की अवधि को आगे बढ़ा दिया है. इस बारे में गाइडलाइंस जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार ने हाल ही में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था, लेकिन कोरोना के खतरनाक रफ्तार को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के उद्देश्य से संपूर्ण प्रदेश में 19 अप्रैल से तीन मई सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है. कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये चलाएगा एक्स्प्रेस ट्रेनें. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि COVID-19 के प्रसार को रोकने में मास्क पहनना बेहद आवश्यक है. इसको कड़ाई से लागू करने के लिए सार्वजनिक स्थानों और कार्य स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए.

क्या रहेगा खुला क्या बंद

राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 10,514 नए मामले आये है और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है. साथ ही, 42 और मरीजों की मौत हो जाने से इस महामारी के चलते अबतक 3151 लोगों की जान चली गई. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 67,387 हो गई है.

Share Now

\