जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से गाय की गो-तस्करी की शिकायत मिली हैं. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. दरअसल भरतपुर में 9 अक्टूबर की रात में कुछ अज्ञात लोग भरतपुर के एक गांव में पहुंचे. जिनके बारे में कहा जा रहा है वे गो-तस्कर हैं. उन्होंने गाय Cow) को एक SUV वैन में डाला और उसे वहां से लेकर चले गए. इस बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. लेकिन उसके बात को पुलिस ने नजर अंदाज किया. वहीं गाय को वैन में लादकर ले जाते समय वहां पर अलगे सीसीटीवी में गो तस्कैकर कैद हो गए है. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही हैं.
घटना को लेकर सीओ, भरतपुर (Bharatpur) सतीश वर्मा (Satish Verma) ने कहा कि चार लोगों द्वारा एक गाय को एक गाड़ी में ले ले जाते देखा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई हैं. मामले की जांच की जा रही हैं. ‘टाइम्स नाउ’ चैनल के रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शुक्रवार 9 अक्टूबर की रात की हैं. यह भी पढ़े: यूपी: गायों की तस्करी के आरोप में 2 युवकों की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी
A video has come to light in which four people can be seen taking a cow in a vehicle. An FIR has been registered in the case and the matter is under investigation: Satish Verma, CO, Bharatpur #Rajasthan pic.twitter.com/f67b2CBdD9
— ANI (@ANI) October 11, 2020
देखें वीडियो :
#Breaking | Watch: Cow kidnapped by smugglers caught on tape in Rajasthan.
A local from the spot made a call to the PCR. The person who picked up the phone was allegedly busy in laughing & chatting with his colleagues.
Arvind with details. pic.twitter.com/zJuDZFlXeh
— TIMES NOW (@TimesNow) October 11, 2020
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस के साथ ही राज्य सरकार के प्रति गुस्से में हैं. पुलिस के प्रति जहां लोगों का कहना है कि गाय को गो-तस्कर वैन में लादकर लेकर जा रहे हैं. इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में किये जाने के बाद पुलिस को नहीं भेजा. बल्कि इस बात को सुनकर हंसते हुए सूचना देने वाले व्यक्ति की बातों को नजर अंदाज किया. वहीं राज्य सरकार के बारे में लोगों का कहना है कि अशोक गहलोत सरकार में ना तो महिलाएं और ना ही हैं.