राजस्थान: आसमान से बरसती आग से जानवर भी बेहाल, चिलचिलाती गर्मी के बीच माचिया पार्क में जानवरों के लिए कूलर लगाए गए
राजस्थान में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी और लू से जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में जोधपुर के माचिया पार्क में मौजूद जानवरों को गर्मी की तपिश से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. यहां के केयर टेकर का कहना है कि जानवरों के लिए गर्मियों को सराहनीय बनाने के लिए कूलर स्थापित किए गए हैं.
जोधपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के साथ-साथ देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज भी तेजी से बदल रहा है. कहीं आंधी-तूफान का आलम जारी है तो कहीं आसमान से आग बरस रही है. जी हां, देश के कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) और लू की थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लगातार तापमान का पारा बढ़ता ही जा रहा है और लोग भीषण गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि भीषण गर्मी और लू के चलते आम इंसानों के साथ-साथ जानवर भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं, इसलिए राजस्थान के एक चिड़ियाघर में जानवरों (Animals) को गर्मी से बचाने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है.
राजस्थान (Rajasthan) में लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते चिलचिलाती गर्मी और लू से जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में जोधपुर (Jodhpur) के माचिया पार्क (Machiya Park) में मौजूद जानवरों को गर्मी की तपिश से बचाने के लिए कूलर लगाए गए हैं. यहां के केयर टेकर डॉ. श्रवण सिंह (Dr Shravan Singh) का कहना है कि हम जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए उनके बाड़े में पानी छिड़कते हैं और उनके लिए गर्मियों को सराहनीय बनाने के लिए कूलर स्थापित किए गए हैं. यह भी पढ़ें: Heatwave in India: राजस्थान- महाराष्ट्र समेत देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी, 45 डिग्री सेल्सियस के साथ कोटा सबसे गर्म स्थान, मालेगांव में 44.4 डिग्री तापमान
जोधपुर में जानवरों के लिए लगाया गया कूलर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान का मौसम पूरी तरह शुष्क बना रह सकता है. इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ लू चलने की संभावना है. खासतौर पर कोटा, जोधपुर में पारा 44 और 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है, इसके अलावा बूंदी, झालावाड़, बारां, चूरू, नागौर और पाली समेत कई हिस्सों में तामपान में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ लू चलने की संभावना है.