Heatwave in India: राजस्थान- महाराष्ट्र समेत देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी, 45 डिग्री सेल्सियस के साथ कोटा सबसे गर्म स्थान, मालेगांव में 44.4 डिग्री तापमान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इन राज्यों में राजस्थान, महाराष्ट्र, और मध्य प्रदेश शामिल हैं. राजस्थान (Rajasthan) में, अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. कोटा में आज लगातार दूसरे दिन तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिससे लगातार दूसरे दिन (10 मई और 11 मई) यह भारत का सबसे गर्म स्थान बना रहा. कोटा के अलावा, बीकानेर में तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जब कि फलोदी में पारा बढ़कर 44.2 डिग्री सेल्सियस हो गया. निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर ने यह आंकड़े जारी किए.

महाराष्ट्र (Maharashtra) में, मालेगांव, जलगांव, यवतमाल, परभणी, नांदेड़ और अहमदनगर जिलों सहित अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ रही है. स्काइमेट वेदर के अनुसार, मालेगांव में सोमवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जिससे यह महाराष्ट्र का सबसे गर्म स्थान बन गया. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में दिन में भीषण गर्मी पड़ रही हैं, रात में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.

पुणे, नासिक, अहमदनगर में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. इन जगहों का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. इस बीच, मध्य प्रदेश के कई स्थानों से इसी तरह की गर्मी की स्थिति दर्ज की गई. शाहजापुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि खरगोन में 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक, आईएमडी मुंबई, केएस होसलीकर के एक ट्वीट में कहा गया है कि अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर सहित अन्य को आने वाले दिनों में बारिश के लिए जूझना पड़ेगा.