Rahul Gandhi On BJP: राहुल गांधी का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है

उन्होंने कहा,''आदिवासी समुदाय और कांग्रेस पार्टी के बीच मजबूत रिश्ता है. हम आदिवासी लोगों के इतिहास की रक्षा कर रहे हैं और हम उसे कभी मिटाना नहीं चाहते हैं. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान हम आदिवासी लोगों की जमीन, जंगल और जल की रक्षा के लिये एक ऐतिहासिक कानून लेकर आये थे.''

राहुल गांधी (Photo Credits ANI)

जयपुर: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ लोगों को बांटना और दबाना चाहती है. राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुये राहुल गांधी ने कहा,''यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है कि सभी की रक्षा करनी है और सभी को साथ लेकर चलना चाहिये. दूसरी तरफ भाजपा है, जो सिर्फ लोगों को बांटने और दबाने के लिये काम करती है.'' Congress Chintan Shivir: राजस्थान में 'चिंतन शिविर' से पहले दिल्ली में 9 मई को CWC की बैठक, सोनिया गांधी ने उप समितियों से रिपोर्ट मांगी

उन्होंने कहा,''आदिवासी समुदाय और कांग्रेस पार्टी के बीच मजबूत रिश्ता है. हम आदिवासी लोगों के इतिहास की रक्षा कर रहे हैं और हम उसे कभी मिटाना नहीं चाहते हैं. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान हम आदिवासी लोगों की जमीन, जंगल और जल की रक्षा के लिये एक ऐतिहासिक कानून लेकर आये थे.''

उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई वाली राज्य सरकार कह तारीफ करते हुये कहा,''राजस्थान सरकार आदिवासियों के हित के लिये काम कर रही है. स्वास्थ्य के मोर्चे पर किये गये कार्यों में यह सरकार अन्य राज्यों से आगे है. यह सरकार 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज देती है. यहां तक कि जो अंग्रेजी माध्यम स्कूल यहां हैं, उनसे भी आदिवासियों को बहुत लाभ होगा क्योंकि यहां पढ़ने के बाद उन्हें कहीं भी रोजगार मिल पायेगा.''

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करने से पहले बानेश्वर धाम में एक पुल की आधारशिला रखी और वहां एक मंदिर के दर्शन किये.

Share Now

\