राजस्थान की लुटेरी दुल्हन, शादी के एक हफ्ते बाद 11.5 लाख रुपये की कीमती चीजें लेकर हुई फरार
राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन जिसका नाम शांति है. ख़बरों के अनुसार शादी के सात दिन ही हुए थे. महिला बड़े ही शातिर ढंग से ससुराल से 11.5 लाख रुपये का कीमती सामान लेकर भाग गई.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुल्हन जिसका नाम शांति है. उसने शादी के हफ्ते बाद बड़े ही शातिर ढंग से ससुराल से 11.5 लाख रुपये का कीमती सामान लेकर भाग गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पीड़ित पति बाबू राम (Babu Ram) ने गुजरात के भनियाना पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. यह भी पढ़े: यूपी: ‘लुटेरी दुल्हन’ ने शादी के बाद ससुराल वालों को खाने में नशीली दवा मिलाकर पैसे-जेवर लेकर हुई फरार
शिकायत में बाबू राम ने बताया कि शादी को लेकर उन्होंने बाड़मेर के कनस्वर गांव निवासी जगमल सिंह (Jagmal Singh) से चर्चा की थी. जिसके बाद उनकी पत्नी सुआ ने शांति ना की अपनी एक दोस्त से शादी करने को लेकर उनकी पहचान करवाई. जिसके बाद वे उस महिला के साथ शादी करने के लिए राजी हो गये और जोधपुर स्थित आर्य समाज के एक मंदिर में दोनों की शादी हुई.
पीड़ित बाबू राम ने अपनी शिकायत में दावा किया की जगमल के दो भाई और एक अन्य महिला भी साजिश में शामिल थे. बाबू राम ने कहा कि जोधपुर के आर्य समाज में हुई शादी के लिए उन्होंने अलग-अलग समय पर 8 लाख रुपये उनसे लिया गया. बाबू राम के इस शिकायत के बाद पुलिस ने शांति, सुआ, जगमल और अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
भनियाना के एसएचओ खेताराम गोदारा ने कहा कि महिला शादी के बाद से स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत करती थी. इस बात को बहाना बनाकर शांति ने जगमल की पत्नी सुआ के साथ मेडिकल चेकअप के लिए गई और फिर नहीं लौटी. एसएचओ गोदारा के अनुसार बाबू राम यह जानकर सदमे में है कि उसके घर से 8 लाख रुपये, नकद और 3.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं.