Rajasthan: हनुमानगढ़ में VHP नेता पर जानलेवा हमला, क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव, कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

हनुमानगढ़: राजस्थान में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की खबरें आई हैं. हनुमानगढ़ में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के स्थानीय नेता पर हमला हुआ था. इसके बाद माहौल गरमा गया. हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. फिलहाल VHP नेता को बीकानेर के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. वहीं हालात अब नियंत्रण में बताये जा रहे हैं. राज ठाकरे के अयोध्या दौरे के विरोध में संसद ब्रजभूषण ने निकाली रैली, बोले- 'अयोध्या में घुसने नहीं देंगे'

हनुमानगढ़  में नोहर के विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता सतवीर सहारण को कुछ युवकों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल सतवीर को नोहर से हनुमानगढ़ के लिए रेफर दिया गया. हनुमानगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सतवीर को बीकानेर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चक्का जाम कर दिया.

उनका कहना है कि जब नोहर में एक महिला और व्यक्ति ने सतवीर से कहा कि मंदिर के सामने कुछ युवक अक्सर छेड़छाड़ करते हैं. इस पर जब सतवीर उन युवकों से पूछताछ करने पहुंचा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से उसे पिटने लगे. मारपीट के दौरान सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद आक्रोशित वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने नोहर-रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद हनुमानगढ़ से जिला कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. आक्रोशित लोगों ने मांग की जो भी आरोपी है उन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वो यहां से नहीं हटेंगे. इस पर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में ले लिया.