अलवर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर जिले (Alwar District) में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है, जहां एक महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अलवर जिले के तिजारा पुलिस स्टेशन (Tijara Police Station) की सीमा के तहत 45 वर्षीय एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया है. इस घटना के बाद मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. हालांकि महिला के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले छह आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए तलाश जारी है और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, हैवानियत की इस पूरी घटना को महिला के भांजे के सामने अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला अपने भाई को पैसे देकर अपने भांजे के साथ लौट रही थी, तभी पहाड़ी इलाके में दोनों को अकेला जाते देख 6-7 लोगों ने उन्हें घर लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस दौरान महिला के भांजे को बंधक बनाकर उसके सामने आरोपियों ने बारी-बारी से उसकी इज्जत को तार-तार किया और इस घटना का वीडियो भी बना लिया. यह भी पढ़ें: अलवर सामूहिक दुष्कर्म : राजस्थान सरकार ने थानागाजी एसएचओ के खिलाफ मामला किया दर्ज, सहायक पुलिस अधीक्षक मांगा स्पष्टीकरण
देखें ट्वीट-
Rajasthan: A 45-year-old woman gang-raped under the limits of Tijara Police Station in Alwar district. Police says, "Two out of the six accused have been arrested, search underway to locate the absconding. Action to be taken as per the law." pic.twitter.com/LBq3CwjZsJ
— ANI (@ANI) September 19, 2020
कथित तौर पर महिला से रेप के बाद बदमाशों ने महिला और उसके भांजे को धमकाते हुए दोनों के अश्लील वीडियो बनाए और धमकी देते हुए कहा कि अगर वो पुलिस में मामला दर्ज करवाने की कोशिश भी करेंगे तो इस वीडियो को वायरल कर देंगे. इस घिनौनी वारदात से पर्दा उस वक्त उठा जब गैंगरेप के आरोपियों ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और पीड़िता के रिश्तेदारों तक यह वीडियो पहुंचा, तब जाकर उन्होंने तिजारा थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.