Rajasthan Shocker: राजस्थान के कोटा से शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. कोटा जिले के सांगोद में रहने वाली एक दस साल की बच्ची के साथ किराना की दुकान चलाने वाले तेजपाल खंगारी 63 साल के बुजुर्ग पर छेड़छाड़ (Molestation) का आरोप लगा है. बच्ची के पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानकार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया है. बच्ची गिरफ्तार आरोपी के पड़ोस में रहती है. वह शनिवार को आरोपी के दुकान पर व्हाइटनर खरीदने गई थी. जिस समय वह मौके का फायदा उठा कर इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. यह भी पढ़े: गुवाहाटी: IIT-G की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोप में छात्र गिरफ्तार
सांगोद थाना के एसएचओ राजेश सोनी के अनुसार पीड़िता के पिता चाय की दुकान चलाते हैं. उनकी तरह से शिकायत दी गई कि उनकी बेटी 9 दिसंबर को पड़ोस की दुकान पर व्हाइटनर लेने के लिए 8:30 गई थी. इसी दौरान वहां मौजूद किराना स्टोर चलाने वाले शख्स ने उनकी बेटी को चॉकलेट देने का लालच देकर उसे अपने घर के अंदर लेकर गया और उसके साथ छेड़खानी की. बच्ची वहां से घर वहां से रोते हुए जब घर वापस आई तो उसने अपनी मां से सारी बातें बताई. जिसके बाद बच्ची के पिता ने शुक्रवार को आरोपी दुकानदार के खिलाफ बेटी के साथ छेड़खानी को लेकर केस दर्ज करवाया.
पिता के शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.