Rajasthan: फ्री फायर खेलने के दौरान नाबालिग चचेरे भाई की लड़के साथ हुई बहस, गुस्से में आकर ली उसकी जान
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के नागौर जिले (Nagaur) जिले के लाडनूं से एक 12 साल के नाबालिग लड़के की हत्या का मामला सामने आया है. फ्री फायर और पबजी (Free Fire PUBG) में पैसे लगाने के चक्कर में नाबालिग चचेरे भाई जिसकी उम्र 16 साल है. उसने इस बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह पकड़ा ना जाये उसने शव को एक नाले में ले जाकर दफना दिया था. आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद एक फर्जी आईडी बनाकर बच्चे के पिता से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग करने लगा. लेकिन वह पकड़ा गया

फिलहाल इस मामले में पुलिस लड़के को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस के मुताबिक बीते आठ दिसंबर को लाडनूं थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव का प्रवीण शर्मा (12) अपनी मां का मोबाइल फोन लेकर घर से गायब हो गया था. वह घर से मोबाइल लेकर अपने चचेरे भाई के पास ही आया था. लेकिन दोनों के बीच बहस होने के बाद उसने प्रवीण की हत्या कर दी. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: भोपाल में ऑनलाइन गेम का पासवर्ड न बताने पर चाकू मारा

शाम तक जब प्रवीण शर्मा का घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले उसकी तलाश शुरू किये. लेकिनं उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया. बच्चे के चाचा नरेश शर्मा (Naresh Sharma) ने अगले दिन पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. घर से गायब हुए प्रवीण को पबजी और फ्री फायर खेलने की आदत थी. इस पर पुलिस ने सायबर तकनीक से प्रवीण की तलाश शुरू कर दी.

घर से गायब हुए प्रवीण को पबजी और फ्री फायर खेलने की आदत थी. इस पर पुलिस ने सायबर तकनीक से प्रवीण की तलाश शुरू. 5 दिनों की जांच पड़ताल और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से पुलिस को गुमशुदा बालक का शव गांव के नजदीक एक नाले के पास बरामद हुआ. नाबालिग की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को यहां दफना दिया गया था. अब तक जांच पड़ताल में यह खुलासा हुआ है.