उत्तर प्रदेश में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज

प्रदेश में मानूसन अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. सोमवार को राजधानी समेत अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत है. आस-पास के इलाकों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर तेज बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ बिजली भी कड़केगी. लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तेज बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

लखनऊ : प्रदेश में मानूसन अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. सोमवार को राजधानी समेत अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश के चलते गर्मी से कुछ राहत है. मौसम विभाग ने राज्य में आज तेज बारिश होने की बात कही है. मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह से बादल छाए रहने के कारण प्रदेश के आस-पास के इलाकों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर तेज बारिश होगी. इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ बिजली भी कड़केगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कानपुर का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, आगरा का 26 डिग्री, गोरखपुर का 28 डिग्री, बहराइच का 26 डिग्री और इलाहाबाद का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

वहीं, सोमवार को बारिश के चलते दिन का लखनऊ का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों के मुकाबले लगभग 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम पारा 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

Share Now

\